सुबह
सुबह हमारी इच्छा गंगटोक के स्थानीय स्थलों के दर्शन की थी। बिसमिल्लाह भाई की
पत्नी के हाथों बनाए पराठे खाने के बाद हमलोग निकल पड़े। अनादि को पराठा इतना पसंद आया कि उन्होने एक पैक भी करा लिया। टैक्सी वाले सोनम भूटिया
(87689-40513) को फोन लगाया, पर वे नामची चले गए हैं।
उन्होंने कहा आप नाराज न हों
मैं दूसरे साथी को भेजता हूं। पर हमारे पास मधुकर भाई टैक्सी वाले ( 97490-62299 ) का
नंबर है। उनसे बात हुई और मधुकर भाई 9 बजे टैक्सी लेकर होटल के बाहर हाजिर हो गए। सात प्वाइंट 700
रुपये में देखना तय हुआ था। हमने होटल से चेकआउट करके अपना सामान भी टैक्सी में
डाल लिया। तय हुआ कि गंगटोक दर्शन के बाद वे हमें देवराली टैक्सी स्टैंड छोड़
देंगे।
मधुकर भाई की उम्र 73 साल है। वे नेपाली हैं। 60 की उम्र में सिक्किम सरकार की नौकरी से रिटायर हो गए हैं। पर रिटायर होने के बाद घर में नहीं बैठे। कहते हैं अगर काम नहीं करूंगा तो बीमार हो जाउंगा। तो 73 साल की उम्र में कुशलता से टैक्सी चला रहे हैं। लंबी उम्र के कारण उनके पास जानकारियों का खजाना है। उन्होंने कहा है कि मैं सभी दर्शनीय स्थलों पर मैं पार्किंग में वाहन न लगाकर थोड़ा दूर सड़क पर पार्क करूंगा इस तरह आपका पार्किंग का खर्च बच जाएगा।
तो हमारा पहला पड़ाव है। फ्लावर गार्डन। एमजी से थोड़ा आगे यह एक छोटा सा निजी उद्यान है। 20 रुपये का प्रवेश टिकट है। मुन्नार के बोटानिकल गार्डन से काफी छोटा है। पर देखने में कोई बुराई नहीं है। छोटे से उद्यान में कई किस्म के फूलों को संवार कर रखा गया है। इस गार्डन में तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा भी आ चुके हैं।
मधुकर भाई की उम्र 73 साल है। वे नेपाली हैं। 60 की उम्र में सिक्किम सरकार की नौकरी से रिटायर हो गए हैं। पर रिटायर होने के बाद घर में नहीं बैठे। कहते हैं अगर काम नहीं करूंगा तो बीमार हो जाउंगा। तो 73 साल की उम्र में कुशलता से टैक्सी चला रहे हैं। लंबी उम्र के कारण उनके पास जानकारियों का खजाना है। उन्होंने कहा है कि मैं सभी दर्शनीय स्थलों पर मैं पार्किंग में वाहन न लगाकर थोड़ा दूर सड़क पर पार्क करूंगा इस तरह आपका पार्किंग का खर्च बच जाएगा।
तो हमारा पहला पड़ाव है। फ्लावर गार्डन। एमजी से थोड़ा आगे यह एक छोटा सा निजी उद्यान है। 20 रुपये का प्रवेश टिकट है। मुन्नार के बोटानिकल गार्डन से काफी छोटा है। पर देखने में कोई बुराई नहीं है। छोटे से उद्यान में कई किस्म के फूलों को संवार कर रखा गया है। इस गार्डन में तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा भी आ चुके हैं।

गणेश
टोक मंदिर में जूते घर में पांव के जूते उतारने के बाद तीन मंजिले मकान के बराबर
सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। मंदिर के अंदर नेपाली पुजारी तैनात दिखाई देते हैं। वे
भक्तों को प्रसाद देते हैं और हाथों में कलावा बांध देते हैं। मंदिर के अंदर गणेश
जी की विशाल और सुंदर प्रतिमा है। मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा पथ बना है।

सिक्किम का हिमालयन जूलोजिकल गार्डन - गणेश
टोक के ठीक सामने गंगटोक को जूलोजिकल गार्डन का प्रवेश द्वार है। आपके पास समय है
तो अंदर घूमने जा सकते हैं। पर हम इस सफर में उद्यान के अंदर नहीं गए वक्त थोड़ा कम है। जूलोजिकल गार्डन में प्रवेश के लिए टिकट का प्रावधान है।
इस जूलोजिकल गार्डन में आप स्नो लेपर्ड, रेड पांडा, ब्लू शीप, बार्किंग डियर आदि से मिलने का मौका प्राप्त कर सकते हैं। यह 205 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस पार्क का संरक्षण राज्य का वन विभाग करता है। यह सुबह नौ बजे से तीन बजे तक खुला रहता है। अपने वाहन के साथ अंदर जाना चाहते हैं तो वाहन के लिए 100 रुपये एंट्री फी है।
- विद्युत प्रकाश मौर्य- vidyutp@gmail.com
(FLOWER GARDEN, GANESH TOK, ZOOLOGICAL GARDEN, GANGTOK)
बढ़िया। ऐसे ही घुमते रहिए। और हमे भी नजारे दिखाते रहिए।
ReplyDeleteधन्यवाद भाई
Delete