![]() |
दिल्ली के कौटिल्य मार्ग स्थित अरुणाचल भवन |
अरुणाचल
भवन जाने पर मालूम हुआ कि परमिट के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि में
से कोई एक प्रमाण पत्र की छाया प्रति, दो फोटो सभी सदस्यों का चाहिए। परमिट बनवाने
के लिए फीस 200 रुपये प्रति व्यक्ति है। अगर आपको परमिट उसी दिन तुरंत चाहिए तो यह
फीस 400 रुपये है। आमतौर पर परमिट अरुणाचल के तीन टूरिस्ट सर्किट में से किसी एक
सर्किट के लिए 15 दिनों की अवधि का बनता है। मुझे तीन लोगों का परमिट चाहिए था।
इसलिए मैंने 1200 की जगह 600 रुपये खर्च के करने की सोची और परमिट प्राप्त करने के
लिए अरुणाचल भवन का एक बार और चक्कर लगाया। दूसरे दिन पहुंचने पर तैयार परमिट मेरा
इंतजार कर रहा था।
अरुणाचल भवन के टूरिज्म दफ्तर में तैनात मीना जो अरुणाचल के
पासीघाट की हैं, उन्होंने मुझे अरुणाचल पर एक पुस्तक और राज्य का एक मानचित्र भी
दिया। वैसे ये आईएलपी आप कोलकाता, गुवाहाटी, जोरहाट, तेजपुर, ढिब्रूगढ़ और नार्थ
लखीमपुर स्थित अरुणाचल प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर के दफ्तरों से भी बनवा सकते
हैं। जब से नहारलगून तक रेल चलनी शुरू हो गई है नहारलगून रेलवे स्टेशन पर भी
आईएलपी के लिए दफ्तर खुल गया है। पर वहां पर फीस 400 रुपये ली जाती है। इसलिए
बेहतर होगा कि आप परमिट पहले से बनवा कर ही अरुणाचल जाएं। इससे समय की बचत होगी।
अरुणाचल में पदस्थापित सरकारी कर्मचारी के रिश्तेदारों को भी परमिट बनवाना पड़ता
है।

नहारलगून
रेलवे स्टेशन पर उतरते समय रेल से आने वाले सारे यात्रियों के आईएलपी की जांच होती
है। हालांकि जांच करने वाले पारा मिलिट्री फोर्स के जवान ने बताया कि पति पत्नी का
आईएलपी ठीक है।
दस साल के बच्चे का आईएलपी बनवाना जरूरी नहीं है। हालांकि बेटे अनादि अपने नाम और फोटो के साथ बने आईएलपी को देखकर काफी खुश थे। अरुणाचल आने वाले विदेशी सैलानियों को भी वीजा, पासपोर्ट के अलावा अलग से इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है। हमारा आईएलपी, इटानगर, जीरो, पासीघाट सर्किट का है। इसमें पांच जिलों में जाने के लिए मान्य बताया गया है। पूर्वी सिंयाग, लोअर सुबानसिरी, अपर सुबानसिरी, पंपापोर और पासीघाट।
दस साल के बच्चे का आईएलपी बनवाना जरूरी नहीं है। हालांकि बेटे अनादि अपने नाम और फोटो के साथ बने आईएलपी को देखकर काफी खुश थे। अरुणाचल आने वाले विदेशी सैलानियों को भी वीजा, पासपोर्ट के अलावा अलग से इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है। हमारा आईएलपी, इटानगर, जीरो, पासीघाट सर्किट का है। इसमें पांच जिलों में जाने के लिए मान्य बताया गया है। पूर्वी सिंयाग, लोअर सुबानसिरी, अपर सुबानसिरी, पंपापोर और पासीघाट।
-
विद्युत
प्रकाश मौर्य - vidyutp@gmail.com
-
( ARUNACHAL
PRADESH, TOURIST INNER LINE PERMIT, THREE CIRCUITS )
ReplyDeleteआपका यह अरूणाचल यात्रा वृत्तांत मेरे लिए बहुत ही सही समय पर प्रकाशित हो रहा है । मेरे लिए बहुत मददगार साबित होगा ।मै भी नम्बर माह मे जाना चाह रहा हूँ।
अरूणाचल पर्यटन विभाग के वेबसाइट मे रू•100/- ILP शुल्क लिखा है। मै भी उधर घूमने जाने को सोच रहा था । तो थोडा छान बीन कर रहा था तो देखा ।
शुल्क बढ़ गया है। वेबसाइट अपडेट नहीं है। दो फोटो भी साथ लेकर जाएं। साथ ही आधार कार्ड की फोटो कॉपी। 200 रुपये देने पर अगले दिन परमिट मिलेगा। 400 देने पर उसी दिन।
Deleteमुझे ईटानगर जाना है ऑनलाइन कैसे बनावे उसमे ईटानगर का नाम ही नही आ रहा है
ReplyDelete