शाम का धुंधलका करीब आ चुका था। दिन भर
रामेश्वरम शहर के मंदिर मंदिर घूम कर हमलोग थक चुके थे। रात में आगे की ट्रेन
पकड़नी थी। पर अनादि को जैसे ही पता चला कि रामनाथ स्वामी के मंदिर के पीछे विशाल समंदर
है तो वे समंदर में नहाने के लिए मचल उठे।
उनका तर्क था जब कोवलम में नहाया, कन्याकुमारी में समंदर संग अटखेलियां की तो यहां क्यों नहीं नहाएंगे। मुझे भी लगा इस पवित्र शहर में समंदर में डुबकी तो लगानी ही चाहिए। सो माधवी तो होटल चली गईं पर हमलोग तेजी से चल पड़े समंदर की ओर।
उनका तर्क था जब कोवलम में नहाया, कन्याकुमारी में समंदर संग अटखेलियां की तो यहां क्यों नहीं नहाएंगे। मुझे भी लगा इस पवित्र शहर में समंदर में डुबकी तो लगानी ही चाहिए। सो माधवी तो होटल चली गईं पर हमलोग तेजी से चल पड़े समंदर की ओर।
रामेश्वरम आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में समंदर में बने घाट पर डुबकी लगाने आते हैं। काफी लोग मंदिर में दर्शन से पू्र्व ही आकर स्नान करते हैं। पर आपको जब सुविधा हो यहां स्नान के लिए आएं।
सुबह हो या दोपहर या शाम सारे ही समय मुफीद हैं। समंदर का नीला पानी आपका मनमोह लेता है। यहां बड़ी संख्या में साधु गण भी स्नान करते नजर आते हैं। दूर तक नीले समुद्र का विस्तार यहां से देखना काफी प्रिय लगता है। यहां घाटों पर सीढ़ियां बनी हैं पर लोहे की जंजीरें नहीं लगी हैं इसलि आप स्नान करते वक्त ज्यादा आगे यानी गहराई में नहीं जाएं तो बेहतर होगा।
सुबह हो या दोपहर या शाम सारे ही समय मुफीद हैं। समंदर का नीला पानी आपका मनमोह लेता है। यहां बड़ी संख्या में साधु गण भी स्नान करते नजर आते हैं। दूर तक नीले समुद्र का विस्तार यहां से देखना काफी प्रिय लगता है। यहां घाटों पर सीढ़ियां बनी हैं पर लोहे की जंजीरें नहीं लगी हैं इसलि आप स्नान करते वक्त ज्यादा आगे यानी गहराई में नहीं जाएं तो बेहतर होगा।
- विद्युत प्रकाश मौर्य - vidyutp@gmail.com
(RAMESHWARAM, RAMNATH SWAMI TEMPLE, TAMILNADU, SEA BATH , SOUTH INDIA IN SEVENTEEN DAYS 41)
(RAMESHWARAM, RAMNATH SWAMI TEMPLE, TAMILNADU, SEA BATH , SOUTH INDIA IN SEVENTEEN DAYS 41)
आपकी ब्लॉग पोस्ट को आज की ब्लॉग बुलेटिन प्रस्तुति स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। सादर ... अभिनन्दन।।
ReplyDeleteरामेश्वर को आपकी नज़रों से जानना बहुत रोचक रहा ...
ReplyDeleteधन्यवाद, उम्मीद है रामेश्वरम की सारी पोस्ट पढ़ेंगे जो इसके आगे और पीछे हैं।
Delete