मिनी स्विटजरलैंड - अपने मनोरम वातावरण के कारण इसे मिनी स्विटजरलैंड का दर्जा मिला है। 7 जुलाई 1992 को स्विटजरलैंड के टूरिज्म विभाग ने खज्जियार को मिनी स्विस का दर्जा देकर इस गांव को पर्यटन के विश्व मानचित्र पर ला दिया। यहां होटल देवदार के पास इस आशय का एक प्रमाण पत्र लगाया गया है। इसमें मिनी स्विस दर्जा के साथ ही एक पथ प्रदर्शक भी लगाया गया है। वैसा ही जैसा स्विटजरलैंड की सड़कों पर लगता है। यहां पर लिखा गया है- स्विटजरलैंड 6194 किलोमीटर। तो मुस्कुराइए कि आप मिनी स्विटजरलैंड में हैं। खजियार विश्व के उन 160 ऐसे स्थलों में शामिल है जिसका वातावरण स्विटजरलैंड से मिलता जुलता है।
कहां ठहरें - खजियार ग्राउंड के
सामने होटल पारुल, होटल पुरी के अलावा हिमाचल टूरिज्म का होटल देवदार, पीडब्लूडी
का रेस्ट हाउस, वन विभाग का रेस्ट हाउस स्थित है। कुछ होटल चंबा रोड पर कुछ पुखरी
गांव वाले रोड पर हैं। कुछ होटल तीसरे रास्ते पर भी हैं। कुल 20 के आसपास ठहरने के
ठिकाने हैं खजियार में। अच्छे होटलों में मिनी स्विस का नाम भी शामिल है। आप
खजियार का मजा लेना चाहते हैं तो यहां एक दो दिन रुकें जरूर।
क्या देखें खजियार में – अति प्राचीन
खजिनाग मंदिर, खजियार ग्राउंड, झील, पुखरी गांव, आसपास के जंगलों की सैर। ग्राउंड
में ढेर सारी मौज मस्ती और क्या। घुड़सवारी, लोकगीत सुनना, खाना पीना और क्या।
बैंक एटीएम मेडिकल शॉप नहीं – खजियार में किसी भी बैंक की शाखा या एटीएम नहीं है। नजदीकी बैंक एटीएम या शाखाएं डलहौजी या चंबा की तरफ सुलतानपुर में हैं। दोनों 20 किलोमीटर से ज्यादा दूर हैं। इसलिए खजियार आएं तो जेब में नकदी लेकर आएं। कोई दवा की दुकान भी नहीं है इसलिए अपनी जरूरी दवाएं भी साथ लेकर आएं। कुछ जरूरी दवाएं यहां परचून की दुकानों में भी मिल जाती हैं। जैसे इनो, हाजमोला, सेनिट्री नैपकीन आदि मिल सकता है। पर खास दवाएं नहीं मिलेंगी। इसलिए अपनी ओर से एहतियात बरतते हुए ही आएं और मौसम का मजा लें। मुझे लगता कि स्टेट बैंक या पीएनबी को अपना एटीएम या विस्तार काउंटर यहां लगाना चाहिए।
बैंक एटीएम मेडिकल शॉप नहीं – खजियार में किसी भी बैंक की शाखा या एटीएम नहीं है। नजदीकी बैंक एटीएम या शाखाएं डलहौजी या चंबा की तरफ सुलतानपुर में हैं। दोनों 20 किलोमीटर से ज्यादा दूर हैं। इसलिए खजियार आएं तो जेब में नकदी लेकर आएं। कोई दवा की दुकान भी नहीं है इसलिए अपनी जरूरी दवाएं भी साथ लेकर आएं। कुछ जरूरी दवाएं यहां परचून की दुकानों में भी मिल जाती हैं। जैसे इनो, हाजमोला, सेनिट्री नैपकीन आदि मिल सकता है। पर खास दवाएं नहीं मिलेंगी। इसलिए अपनी ओर से एहतियात बरतते हुए ही आएं और मौसम का मजा लें। मुझे लगता कि स्टेट बैंक या पीएनबी को अपना एटीएम या विस्तार काउंटर यहां लगाना चाहिए।
बिजली गुल, हुआ अंधेरा, मन में
डर - खजियार में पहले दिन दिन भर हो
रही हल्की बारिश ने मई के महीने में ठंड बढ़ा दी थी। शाम होने पर बिजली चली गई।
होटल वाले ने बताया कि हिमाचल में तूफान आया है कहीं पेड़ गिर गए हैं इससे बिजली
चली गई है। कब आएगी पता नहीं। उन्होंने कमरे में रोशनी के लिए कुछ मोमबत्तियां और
माचिस दी। बिजली नहीं तो टीवी नहीं चल रहा था। बाथरुम में पानी भी खत्म हो गया था।
बिजली नहीं होने के कारण पानी नहीं चढ़ाया जा पा रहा था।
पानी नहीं हो तो टॉयलेट बाथरूम का इस्तेमाल भी कैसे करें। हमारे आग्रह पर होटल के फ्लोर प्रभारी ने
हमें एक बाल्टी पानी नीचे से लाकर दिया। रात को बिजली गुल, अंधेरा, बारिश देखकर
माधवी को एक बार कश्मीर याद आ गया, जब सितंबर 2014 में हमलोग बाढ़ में श्रीनगर के
होटल में फंसे थे। मन में थोड़ा डर भर गया है। इस बीच हमारे मोबाइल पर मौसम विभाग का एसएमएस था
हिमाचल और उत्तराखंड में तूफान चलने का। खैर रात में एक बजे के बाद बिजली आ गई और
मन का डर दूर हुआ।
( आगे पढ़िए... पुखरी गांव की सैर ....)
( आगे पढ़िए... पुखरी गांव की सैर ....)
No comments:
Post a Comment