कांगड़ा वैली रेल के 164
किलोमीटर के सफर में आखिरी स्टेशन जोगिंदर नगर से थोड़ा पहले बैजनाथ पपरोला स्टेशन
खास है। यह पठानकोट और जोगिंदर नगर के बीच में इस नौरो गेज नेटवर्क का सबसे बड़ा
स्टेशन है। इस मायने में भी ये स्टेशन
महत्वपूर्ण है कि नैरोगेज की सारी रेल गाड़ियां आखिरी स्टेशन जोगिंदर नगर तक नहीं
जाती हैं। कई ट्रेनें पपरोला से ही वापस हो जाती हैं। तो कुछ यहीं से बनकर चलती
हैं। बैजनाथ पपरोला का ये रेलवे स्टेशन कांगड़ा घाटी के प्रमुख शहर पालमपुर से
तकरीबन 20 किलोमीटर आगे आता है। स्टेशन पपरोला बाजार से कोई 100 मीटर नीचे स्थित
है। इस रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर आगे बैजनाथ मंदिर नामक रेलवे स्टेशन है। पर
आपकी ट्रेन वहां तक नहीं जाती तो आप पपरोला से ही उतर कर रेलवे लाइन का पुल पार
करके बैजनाथ मंदिर जा सकते हैं। ऐतिहासिक मंदिर की दूरी दोनों ही स्टेशनों से लगभग
बराबर दूरी पर ही है। पपरोला स्टेशन से बैजनाथ मंदिर 1.5 किलोमीटर है।
मैं बस से बैजनाथ पहुंचता हूं। महादेव
के दर्शन के बाद ट्रेन ही लौटने की इच्छा है। 11 बजे वाली ट्रेन जा चुकी है। पठानकोट
की अगली ट्रेन दोपहर 2.10 में खुलेगी। तब तक क्या करूं। पपरोला बाजार के चक्कर
लगाता हूं। पूरा बाजार छान मारता हूं। दोपहर का खाना एक स्थानीय होटल में। रोटी और
चिकेन। 90 रुपये में। चिकेन शानदार बना है। बाजार में एक जगह खच्चरों का स्टैंड
नजर आता है। ये पहाड़ों पर गांव गांव में माल ढुलाई के काम आते हैं। वापस स्टेशन
लौटता हूं।
बैजनाथ पपरोला स्टेशन की इमारत
भी ऐतिहासिक नजर आती है। रेलवे स्टेशन समुद्र सतह से 954 मीटर की उंचाई पर स्थित
है। हरे रंग की छतरी के ऊपर बिजली बनाने के लिए सोलर पैनल भी लगे हुए दिखाई देते
हैं। स्टेशन भवन में लकड़ी का ज्यादा काम है। रेलवे स्टेशन बिल्कुल साफ सुथरा
चमचमाता हुआ। प्लेटफार्म पर एक फूड स्टाल भी है।
लोको शेड और वाशिंग स्टेशन - पपरोला स्टेशन भवन के बगल में सिनियर सेक्सन इंजीनियर का दफ्तर है। बैजनाथ पपरोला स्टेशन में लोको शेड भी है। जहां तीन लोकोमोटिव आराम फरमा रहे हैं। इन्ही में से एक लोकोमोटिव दो बजे वाली ट्रेन को खींचने के लिए तैयार होकर आया। हमारा पठानकोट का सफर शुरू हुई 205 जेडडीएम 4ए लोकोमोटिव के संग। पपरोला स्टेशन पर कोच के लिए वाशिंग स्टेशन बना है। यहां हर रोज छह ट्रेनों के लिए वाशिंग और जांच पड़ताल का इंतजाम है। स्टेशन के बगल में रेलवे कालोनी है।
लोको शेड और वाशिंग स्टेशन - पपरोला स्टेशन भवन के बगल में सिनियर सेक्सन इंजीनियर का दफ्तर है। बैजनाथ पपरोला स्टेशन में लोको शेड भी है। जहां तीन लोकोमोटिव आराम फरमा रहे हैं। इन्ही में से एक लोकोमोटिव दो बजे वाली ट्रेन को खींचने के लिए तैयार होकर आया। हमारा पठानकोट का सफर शुरू हुई 205 जेडडीएम 4ए लोकोमोटिव के संग। पपरोला स्टेशन पर कोच के लिए वाशिंग स्टेशन बना है। यहां हर रोज छह ट्रेनों के लिए वाशिंग और जांच पड़ताल का इंतजाम है। स्टेशन के बगल में रेलवे कालोनी है।
स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के लिए विश्रामालय
भी हैं। अगर देश के किसी कोने से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कांगड़ा
घूमने आते हैं उनके रहने के लिए कमरे महज 60 से 120 रुपये प्रतिदिन में यहां पर
उपलब्ध हैं। रेलवे स्टेशन के टिकट घर में कांगड़ा वैली नेटवर्क के बारे में जानकारी
देती हुई पट्टिका लगाई गई है। यहां दूसरे स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों के लिए
कंप्यूटरीकृत आरक्षण भी होता है। पर उसका समय दिन भर में दो घंटे के लिए ही है। कांगडा
वैली रेल में तो कोई आरक्षित श्रेणी के रेल चलती ही नहीं है।
रेलवे स्टेशन पर गुड्स ट्रेन के
डिब्बे भी दिखाई देते हैं। इससे प्रतीत होता है कि केवीआर के नेटवर्क पर माल ढुलाई
का भी काम होता है।
समय सारणी के मुताबिक बैजनाथ पपरोला से पठानकोट के बीच छह
ट्रेनें रोज जाती और आती हैं। पर लोग बता रहे हैं कि आजकल तीन ट्रेने हीं चल रही
हैं। पठानकोट की दूरी पपरोला से 142 किलोमीटर है। किराया है 35 रुपये। बस से जाएं
तो 150 रुपये तक लग सकते हैं। इसलिए रेल लोगों में खूब लोकप्रिय है।
हमारी ट्रेन में लोकोमोटिव के बाद पांच कोच लगे हैं। कुछ कोच में 40 सीटें हैं तो कुछ में 36 ही सीटें हैं। डिब्बे का आकार तो एक ही है। पर 40 सीटों वाले कोच में दोनों कोने में बने टायलेट के बगल में भी दो-दो बैठे की सीटें लगी हैं। गार्ड के केबिन के साथ लगे आखिरी कोच की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है। दो बजने में आधे घंटे रह गए तब टिकटों की बिक्री आरंभ होती है। मैं पठानकोट की टिकट लेकर एक खिड़की वाली सीट पर बैठ जाता हूं। ट्रेन अपने नियत समय पर खुल जाती है। दोनों तरफ हरे भरे जंगल हैं। ट्रेन पूरे जोश में कुलांचे भर रही है। सटक पटक...सटक पटक...सटर पटर...सटर पटर...

हमारी ट्रेन में लोकोमोटिव के बाद पांच कोच लगे हैं। कुछ कोच में 40 सीटें हैं तो कुछ में 36 ही सीटें हैं। डिब्बे का आकार तो एक ही है। पर 40 सीटों वाले कोच में दोनों कोने में बने टायलेट के बगल में भी दो-दो बैठे की सीटें लगी हैं। गार्ड के केबिन के साथ लगे आखिरी कोच की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है। दो बजने में आधे घंटे रह गए तब टिकटों की बिक्री आरंभ होती है। मैं पठानकोट की टिकट लेकर एक खिड़की वाली सीट पर बैठ जाता हूं। ट्रेन अपने नियत समय पर खुल जाती है। दोनों तरफ हरे भरे जंगल हैं। ट्रेन पूरे जोश में कुलांचे भर रही है। सटक पटक...सटक पटक...सटर पटर...सटर पटर...
कांगड़ा
घाटी नैरोगेज में एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा
कांगड़ा
घाटी नैरोगेज रेलवे को फरवरी 2019 में एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली। हिमाचल
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 6 फरवरी को
बैजनाथ पपरोला स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर एक्सप्रेस ट्रेन को पठानकोट के लिए रवाना
किया।
इस मौके पर मुख्य मंत्री ने कहा कांगड़ा घाटी रेल मार्ग पर एक्सप्रेस ट्रेन चलवाने के लिए हम केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के आभारी हैं। इससे कांगड़ा घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ट्रेन पठानकोट से पपरोला तक चलेगी और इसकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। एक्सप्रेस ट्रेन पठानकोट से सुबह 9:20 बजे चलेगी और 2:25 बजे पपरोला पहुंचेगी। इसके बाद 4:30 बजे बैजनाथ पपरोला से रवाना होगी और पठानकोट रात 9:35 बजे पहुंचेगी। इसका पठानकोट से पपरोला तक किराया 75 रुपये होगा।
इस मौके पर मुख्य मंत्री ने कहा कांगड़ा घाटी रेल मार्ग पर एक्सप्रेस ट्रेन चलवाने के लिए हम केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के आभारी हैं। इससे कांगड़ा घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ट्रेन पठानकोट से पपरोला तक चलेगी और इसकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। एक्सप्रेस ट्रेन पठानकोट से सुबह 9:20 बजे चलेगी और 2:25 बजे पपरोला पहुंचेगी। इसके बाद 4:30 बजे बैजनाथ पपरोला से रवाना होगी और पठानकोट रात 9:35 बजे पहुंचेगी। इसका पठानकोट से पपरोला तक किराया 75 रुपये होगा।
एक्सप्रेस ट्रेन से बैजनाथ और पठानकोट के बीच का सफर पहले के अपेक्षा दो
घंटे कम हो जाएगा। पहले दोनों शहरों के बीच की दूर तय करने में सात घंटे 15
मिनट का समय लगता था।
इस एक्सप्रेस ट्रेन में चार कोच लगाए गए हैं। इनमें एक प्रथम श्रेणी कुर्सीयान भी शामिल है। ट्रेन के चार पड़ाव पालमपुर, नगरोटा, कांगड़ा और ज्वालामुखी शहर हैं। इस समय पठानकोट-जोगेंद्रनगर ट्रैक पर छह अप और छह डाउन पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं।
इस एक्सप्रेस ट्रेन में चार कोच लगाए गए हैं। इनमें एक प्रथम श्रेणी कुर्सीयान भी शामिल है। ट्रेन के चार पड़ाव पालमपुर, नगरोटा, कांगड़ा और ज्वालामुखी शहर हैं। इस समय पठानकोट-जोगेंद्रनगर ट्रैक पर छह अप और छह डाउन पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं।
इस मौके पर
फिरोजपुर डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने कहा कि इस खंड में परिचालित
सभी ट्रेनों का नवीकरण किया गया है और पालमपुर स्टेशन पर हेरिटेज गैलरी बनाई गई
है। पठानकोट और जोगिंदरनगर के बीच 26 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा भी प्रदान की गई है। ( स्रोत –
7 फरवरी 2019, दैनिक जागरण और दूसरे समाचार
पत्र )
No comments:
Post a Comment