विमान से यूं दिखाई देता है चेन्नई का आसमान। |
हमने कई महीने पहले चेन्नई के लिए जेट
एयरवेज की फ्लाइट बुक कर ली थी। जेट ऐसी एयरलाइन है जो इकोनोमी क्लास में भी
यात्रियों को कंप्लिमेंट्री लंच देती है। इसलिए हम खाने को लेकर निश्चिंत थे। सुबह
8 बजे की फ्लाइट थी। हमें सुबह 6 बजे इंदिरा गांधी इंटनेशनल एयरपोर्ट के टी3 टर्मिनल पर पहुंच गए थे। उबर की कैब सेवा ने पूरी समयबद्धता से साथ दिया। इससे पहले की हमने फ्लाइटें 1डी से ली थीं। टी-3 पहुंचने का पहला मौका था।
वाकई टी-3
इतना भव्य बना है कि हम दुनिया के तमाम देशों के बीच गर्व करते हैं। सबसे बड़ी बात
टर्मिनल तक पहुंचने के लिए चलते हुए रैंप बनाए गए हैं जिसमें आपके पांव को आधा
किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने में तकलीफ नहीं होती। हमारे विमान में डेढ़ घंटे
का वक्त था। 49 नंबर एयरब्रिज के पास पहुंच कर हम निढाल होकर लेट गए। उड़ान से आधे
घंटे हम विमान में पहुंचे। आगे की तीन लाइन लग्जरी क्लास की थीं। हमें बीच में जगह
मिली। एक साथ। अनादि ने खिड़की वाली सीट कब्जा कर ली। हमारा विमान बोइंग 737 है।
इसमें कुल 258 सीटें हैं। 18 प्रिमियम दर्जे की हैं जबकि 240 इकोनोमी।
![]() |
आईजीआई- टी 3 पर... |

नीयत समय पर हमें चेन्नई शहर दिखाई देने
लगा। विमान नीचे उतर रहा था। यहां भी हमलोग एयर ब्रिज से बाहर की ओर आए। हमारा सारा सामान भी लगेज बेल्ट पर
तुरंत ही पहुंच गया। ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। चेन्नई का एयरपोर्ट शहर की सीमा में है। यह लोकल ट्रेन के रेलवे
स्टेशन त्रिशूलम के ठीक सामने है। आप सामान लेकर टहलते हुए लोकल स्टेशन जा सकते
हैं। अब एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के बीच से मेट्रो रेल भी गुजर रही है।
एयरपोर्ट से बाहर आकर उबर को टैक्सी के लिए कॉल की। टैक्सी वाले भी पांच मिनट में आ गए। हालांकि टैक्सी एयरपोर्ट के अंदर लाने पर 100 रुपये सुविधा शुल्क देना पड़ जाता है। अगर आप ये 100 रुपये बचाना चाहते हैं तो पैदल चलकर एयरपोर्ट से बाहर निकल जाएं। हम थोड़ी देर में अपने होटल में थे। वेस्ट तांब्रम इलाके में मुदीचूर रोड पर सेंथुर मुरगन रीजेंसी।
वैसे तांब्रम चेन्नई का बाहरी इलाका है। यह कांचीपुरम जिले में आता है। पर व्यस्त रेलवे स्टेशन है। 8 प्लेटफार्म हैं तांब्रम रेलवे स्टेशन पर। तांब्रम सेनेटोरियम रेलवे स्टेशन के पास से गुजरते हुए हमें में राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान (एनआईएस) का बोर्ड दिखाई देता है। सिद्ध चिकित्सा पद्धति के जनक महर्षि अगस्त्य माने जाते हैं। एनआईएस की स्थापना 2005 में पीएमके नेता अंबुमणि रामदौस के प्रयासों से हुई थी, इसके परिसर में एक बड़ा सिद्ध पद्धति का चिकित्सालय भी है। (http://nischennai.org/)
होटल सेंथुर मुरुगन हमने
स्टेजिला डॉट काम से बुक किया था। हमें वेंडलूर जू और कांचीपुरम घूमना है अगले
दिनों इसलिए हमने तांब्रम का इलाका रहने के लिए चुना है। यहां से ये दोनों स्थल
निकट हैं। जबकि चेन्नई सेंट्रल 25 किलोमीटर दूर है। होटल एक मार्केट के दूसरी
मंजिल पर है। तांब्रम रेलवे स्टेशन से होटल दो किलोमीटर है। पर इस सड़क पर हमेशा
शेयरिंग आटोरिक्शा चलते हैं। होटल के ठीक नीचे खाने पीने के लिए उत्तर भारतीय
रेस्टोरेंट भी उपलब्ध हैं। पास में मेडिकल स्टोर और जनरल स्टोर भी है।
Hotel Senthur Murugan Residency, No: 54/470, Mudichur Road, Tambaram West, Chennai –
600045 (Near
By Pattamal Gas Agency) (91)-9840203888
( CHENNAI, JET AIR, TRISHULAM RAILWAY STATION, , VASANTA BHAWAN, NEAR TAMBRAM RAILWAY STATION )
No comments:
Post a Comment