
मराठा सेनापति ने बनवाया देवी मंदिर - पानीपत शहर में मराठों की स्मृति के रूप मे देवी मंदिर भी मौजूद है। इस मंदिर का निर्माण मराठा सेनापति गणपतिराव पेशवा ने करवाया था। देवी मंदिर पानीपत में मराठों के योगदान का एक प्रमाण है। इस मंदिर में मौजूद हरहरेश्वर की प्रतिमा उपसना में मराठों के योगदान का महत्वपूर्ण प्रतीक है। देवी मंदिर में स्थित हरहरेश्वर की प्रतिमा मध्यकालीन भारत में विकसित वास्तु से प्रभावित है।
भूरे पत्थर से बनी
यह प्रतिमा विष्णु और शिव का संयुक्त रूप है। इस
प्रतिमा के दाएं भाग में शिव का रूप है। इसके हाथ में त्रिशूल और अक्षमाला है।
प्रतिमा का वाम भाग विष्णु का रूप है। इसके हाथ में शंख और चक्र है। प्रतिमा के
दाएं नंदी और बाएं गरुड़ बैठे हैं। पंचरथ पर स्थित प्रतिमा के इर्दगिर्द मध्यकालीन
प्रतिमाओं की भांति सेविकाएं बनी हुई हैं। इस मंदिर के पास ही गंगाजी का मंदिर भी
है। यहां संत महात्मा शिवगिरी की समाधि है। इस समाधि का निर्माण भी गणपतिराव पेशवा
ने ही करवाया था। महात्मा शिवगिरी के अध्यात्मिक प्रभाव का वर्णन तजकरा-ए-गौस अली शाह
में भी मिलता है।
अग्रवाल समाज का दावा - हालांकि
पानीपत का अग्रवाल वैश्य पंचायत यह दावा करता है देवी मंदिर पानीपत में मराठों के
आगमन से पहले का है और 16वीं शताब्दी से
ही अग्रवाल पंचायत इसका प्रबंधन कर रही है। अग्रवाल समाज का दावा है कि इस देवी
मंदिर का निर्माण लगभग 600 वर्ष पूर्व लाला मथुरादास के
पूर्वजों द्वारा किया गया था। यह भी दावा है कि यहां पर बना तालाब पहले मथुरादास
वाला तालाब के नाम से जाना जाता था और इसमें यमुना नदी का जल आता था।

सालों भर सूखा रहता है तालाब -
आज देवी मंदिर के परिसर में स्थित विशाल तालाब सालों भर सूखा रहता है। हालांकि ये
तालाब अत्यंत सुंदर है। तालाब के चारों तरफ टहलने के लिए पथ बना हुआ है। चारों तरफ
से तालाब में उतरने के लिए सीढ़िया भी बनी हैं। पर तालाब में पानी नहीं रहता।
दशहरे के समय तालाब के अंदर विशाल मेला लगता है। बाकी के साल तालाब के सूखे
क्षेत्र में बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। वास्तव में इस तालाब को जीवित
करने की आवश्यकता है।

इस तरह का एक सूखा हुआ तालाब
जालंधर शहर के बीच भी है। अपेक्षाकृत छोटा ये तालाब भी सालों भर सूखा ही रहता है।
इसी के नाम पर जालंधर में सूखा तालाब मुहल्ला है। पर हमें जरूरत है देश के किसी भी
शहर में ऐसे तालाब को हम जीवित करें। पानीपत के लोगों को इस तालाब को जिंदा करने की कोशिश करनी चाहिए।
vidyutp@gmail.com
Very informative Blog with good Pictures, i really like it.We provides
ReplyDeleteTempo traveller in Gurgaon
Tempo
traveller in Delhi
Tempo traveller in Faridabad
Tempo traveller in noida
Tempo traveller in Ghaziabad
Tempo traveller in ballabgarh
Tempo traveller gurgaon
Tempo traveller hire Gurgaon
Tempo traveller for outstation
tempo traveller rent Gurgaon
tempo traveller hire noida
Innova taxi in Gurgaon
Innova taxi in Faridabad
Innova taxi in noida
Innova taxi in Ghaziabad
Innova taxi in ballabgarh
Innova taxi gurgaon
Innova taxi hire Gurgaon
Innova taxi for outstation
Innova taxi rent Gurgaon
Innova taxi hire noida
for easy travel call us +91-9999029051 ------------------------------------------------------
Find us on Youtube: Tempo traveller on rent
Location: F28, 1A, DLF Phase 3, Sector 42, Gurugram, Haryana 122002