महाराष्ट्र के लोकप्रिय हिल स्टेशन माथेरन से एक बार फिर हमलोग खिलौना ट्रेन का सफर करके वापस नेरल जंक्शन पहुंच चुके थे। खिलौना ट्रेन की वापसी का सफर भी मजेदार रहा। बिल्कुल वैसा ही जैसा जाते समय था। ट्रेन में खाते पीते कब नेरल पहुंच गए पता ही नहीं चला। सहयात्री भी मजेदार थे।
अब आगे हमें जाना है कर्जत। वहां से पुणे। पहले कर्जत इसलिए कि पुणे जाने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनें नेरल में नहीं रुकतीं। करजत मुंबई पुणे के बीच बड़ा स्टेशन है। वहां पर ज्यादातर ट्रेनों का ठहराव है। पर नेरल में वापसी में भी माधवी को यहां की गरमी बरदाश्त नहीं हुई। वे थोड़ी देर तक नासाज रहीं।
गलत गाड़ी आ रही है... नेरल में हम रेलवे की उदघोषणा सुन रहे थे, जब किसी ऐसे एक्सप्रेस ट्रेन के आने का ऐलान होता जो नेरल में नहीं रुकती तो ऐसा ऐलान होता - प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक गलत गाड़ी आ रही है, कृपया यात्रीगण पटरियों से दूर रहें। खैर एक लोकल ट्रेन लेकर हमलोग कर्जत पहुंच गए।

करजत से पुणे जाने के लिए सिंहगढ़ एक्सप्रेस शाम को 4 बजे के बाद थी। हम पुणे का टिकट खरीदने के बाद उसी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी चेन्नई एक्सप्रेस के आने की घोषणा हुई। पता चला कि ये ट्रेन पुणे में सिंहगढ़
एक्सप्रेस से पहले पहुंच जाएगी।
चेन्नई
एक्सप्रेस लोनावाला की पहाड़ी वादियों के बीच सिंह गर्जना करती हुई आगे बढती जाती
है। खिड़की से सह्याद्रि की हरी भरी वादियां नजर आती हैं। हमारी आंखों के सामने लोनावाला रेलवे स्टेशन गुजर जाता है। वही लोनावाला जो मुंबई के फिल्मी सितारों की प्रिय जगह है। गुजरने जमाने के स्टार धर्मेंद्र तो यहीं फार्म हाउस में रहते हैं।
पिंपरी चिंचवड के बाद
ट्रेन पुणे शहर की सीमा में प्रवेश कर जाती है। तभी ट्रेन खड़की नामक स्टेशन पर रुक जाती है।
ये पुणे का बाहरी इलाका है। ठहराव सिर्फ एक मिनट का है। मैं अपने दोस्त अभय को
तुरंत फोन मिलाकर पूछता हूं...तुम्हारा घर खड़की से नजदीक है क्या..वह बताते हैं हां...अगर वहां ट्रेन रुके तो उतर जाइए।
बस हम तुरंत ट्रेन से उतर जाते हैं। हमारा डिब्बा सबसे आगे है। स्टेशन के
मुख्य भवन से भी काफी आगे। पर सामने 10 कदम पर सड़क नजर आती है और वहां खड़े दो आटो
रिक्शा। हम सीधे डिब्बे से उतरकर सड़क पर। एक आटो रिक्शा हमें महज 10 मिनट में पुराने दिनों के साथी अभय के घर
पहुंचा देता है जो बोपोडी में रहते हैं। हम समय से एक घंटे पहले घर पहुंच गए।
थैंक्यू, चेन्नई एक्सप्रेस।
No comments:
Post a Comment