गुजरात में एक और नैरो गेज रेल संचालन में है बिलीमोरा जंक्शन और वघई के
बीच।ये लाइन इस मायने में ऐतिहासिक है कि ये बड़ौदा रियासत के एकमात्र बंदरगाह बिलीमोरा को शेष गुजरात से जोड़ती थी। दोनों स्टेशनों के बीच एक जोड़ी ट्रेनों का रोज संचालन होता है।
दोनों स्टेशनों के बीच कुल दूरी 63 किलोमीटर है। कुल 9 मध्यवर्ती स्टेशन हैं बिलीमोरा और वघई के बीच। गणदेवी, चिखली रोड, रानकुवा, ढोलीकुवा, आंवल, उनानी, केवडी रोड, काला अंब और डूंगरडा बीच के स्टेशन हैं जहां पैसेंजर ट्रेन रूकती हुई जाती है।

बिलीमोरा से 52001 पैसेंजर सुबह 10.20 बजे चलकर 1.20 बजे वघई पहुंचती है। यानी तीन घंटे में 63 किलोमीटर का सफर। औसत गति की बात करें तो 20 किलोमीटर प्रति घंटे से थोड़ा सा ही ज्यादा है। वहीं शाम को 7.40 बजे 52003 बिलीमोरा से वघई के लिए दुबारा चलती है। इसी तरह दो जोड़ी रेलगाड़ियां वघई से बिलीमोरा की ओर वापस भी आती हैं। दोनों स्टेशनों के बीच किराया है 15 कुल रुपये।
दोनों स्टेशनों के बीच कुल दूरी 63 किलोमीटर है। कुल 9 मध्यवर्ती स्टेशन हैं बिलीमोरा और वघई के बीच। गणदेवी, चिखली रोड, रानकुवा, ढोलीकुवा, आंवल, उनानी, केवडी रोड, काला अंब और डूंगरडा बीच के स्टेशन हैं जहां पैसेंजर ट्रेन रूकती हुई जाती है।

बिलीमोरा से 52001 पैसेंजर सुबह 10.20 बजे चलकर 1.20 बजे वघई पहुंचती है। यानी तीन घंटे में 63 किलोमीटर का सफर। औसत गति की बात करें तो 20 किलोमीटर प्रति घंटे से थोड़ा सा ही ज्यादा है। वहीं शाम को 7.40 बजे 52003 बिलीमोरा से वघई के लिए दुबारा चलती है। इसी तरह दो जोड़ी रेलगाड़ियां वघई से बिलीमोरा की ओर वापस भी आती हैं। दोनों स्टेशनों के बीच किराया है 15 कुल रुपये।

वहीं वघई गुजरात के डांग जिले का एक छोटा सा शहर है। यह शहर अपने
बोटानिकल गार्डन और कृषि महाविद्यालय के लिए जाना जाता है। पर बिलीमोरा वघई
नैरो गेज ट्रेन भी इस क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण हो सकता है।
हिल स्टेशन सापूतारा जाने का मार्ग - वघई गुजरात के एकमात्र हिल स्टेशन सापूतारा जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन है। हालांकि सापूतारा जाने वाले लोग इस नैरो गेज का इस्तेमाल कम ही करते हैं क्योंकि ये हौले होले पहुंचाती है। वैसे सापूतारा आप महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन से भी जा सकते हैं। नासिक रोड से सापूतारा का दूरी महज 70 किलोमीटर है। वहां से सापूतारा महज दो घंटे में पहुंचा जा सकता है। वहीं बिलीमोरा जंक्शन से सापूतारा जाने में अपेक्षाकृत ज्यादा वक्त लग जाता है।
हिल स्टेशन सापूतारा जाने का मार्ग - वघई गुजरात के एकमात्र हिल स्टेशन सापूतारा जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन है। हालांकि सापूतारा जाने वाले लोग इस नैरो गेज का इस्तेमाल कम ही करते हैं क्योंकि ये हौले होले पहुंचाती है। वैसे सापूतारा आप महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन से भी जा सकते हैं। नासिक रोड से सापूतारा का दूरी महज 70 किलोमीटर है। वहां से सापूतारा महज दो घंटे में पहुंचा जा सकता है। वहीं बिलीमोरा जंक्शन से सापूतारा जाने में अपेक्षाकृत ज्यादा वक्त लग जाता है।
No comments:
Post a Comment