24 अक्टूबर
1993 – ऐतिहासिक दिन है आज और हमलोग जम्मू में हैं। आज विजयादशमी भी है और संयोग से संयुक्त राष्ट्र संघ यानी यूनाइटेड नेशंस का
स्थापना दिवस भी है। संयोग से रेल यात्रा में साथ चल रही पंजाब की एक बहन रिंपल चावला का जन्मदिन है आज। तो सुबह सुबह हमारी साइकिल रैली रेलवे स्टेशन से निकलकर जम्मू विश्वविद्यालय के परिसर में पहुंची। हरे भरे जम्मू विवि के परिसर ने मनमोह लिया। हमारा सुबह का कार्यक्रम यहीं तय है। लेकिन इससे पहले यहां के
ओल्ड ब्याएज हास्टल में हमारा सुबह का सुस्वादु नास्ता हुआ। इस दौरान विवि के कई शिक्षकों से बातचीत का मौका मिला।
नौजवान जोश
से लबरेज यश शर्मा जी
मुझे पता चला कि यश शर्मा जी को पिछले साल डोगरी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया है। आज हमने जम्मू विश्वविद्यालय में हुए कार्यक्रम में यश शर्मा जी द्वारा ही रचित एकता गीत में उनके साथ सुर मिलाया।
आदमी आदमी के
लिए
प्यार के गीत...बुनता रहे..गुनगुनाता रहे।
प्यार के गीत...बुनता रहे..गुनगुनाता रहे।
यश शर्मा जी
द्वारा रचित ये गीत बड़ा ही प्रेरक है। यश शर्मा की उम्र सुब्बाराव जी से भी थोड़ी
ज्यादा है, लेकिन उनकी सक्रियता किसी नौजवान जैसी है।
मिश्रीवाला
गांव में
हमारी सद्भावना साइकिल रैली दौड़ पड़ी है जम्मू श्रीनगर हाईवे पर। सरपट दौड़ती साइकिलें 18 किलोमीटर चलकर रूकीं मिश्रीवाला गांव में। इस गांव में कश्मीर घाटी से विस्थापित कश्मीरी परिवारों का शिविर है। हमलोग इस शिविर में पहुंच गए हैं। कस्तूरबा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट जम्मू शाखा की संचालिका ललिता नागर यहां पर हमारी मेजबान हैं।
हमारी सद्भावना साइकिल रैली दौड़ पड़ी है जम्मू श्रीनगर हाईवे पर। सरपट दौड़ती साइकिलें 18 किलोमीटर चलकर रूकीं मिश्रीवाला गांव में। इस गांव में कश्मीर घाटी से विस्थापित कश्मीरी परिवारों का शिविर है। हमलोग इस शिविर में पहुंच गए हैं। कस्तूरबा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट जम्मू शाखा की संचालिका ललिता नागर यहां पर हमारी मेजबान हैं।
यहां हुए समारोह में मंच पर ललिता नागर, कश्मीर टाइम्स के संपादक वेद भसीन, श्री बलराज जो
पत्रकार हैं आदि ने अपनी बातें रखीं। कश्मीरियत के प्रखर प्रवक्ता पत्रकार वेद भसीन का निधन 7 नवंबर 2015 को हो गया। कश्मीरी विस्थापित परिवार यहां 4 सालों से
आकर रह रहे हैं। सुब्बराव जी ने यहां पर हिंदी हैं हम नब्बे करोड़... गीत सुनाया।
![]() |
वेद भसीन, संपादक, कश्मीर टाइम्स |
vidyutp@gmail.com
( JAMMU UNI, MISRIWALA, YASH SHARMA, KASMIR TIMES VED BHASHIN )
सदभावना रेल यात्रा का वृतांत शुरू से पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें।
( JAMMU UNI, MISRIWALA, YASH SHARMA, KASMIR TIMES VED BHASHIN )
सदभावना रेल यात्रा का वृतांत शुरू से पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment