हमारी ट्रेन सात घंटे बाद थी। इतने वक्त के लिए होटल बुक करना या किसी के घर जाना उचित प्रतीत नहीं हुआ। तो बाजार जाकर दो चादर खरीद लाए और पठानकोट जंक्शन पर चादर बिछा कर सो गए। इस पठानकोट के अमर उजाला ब्यूरो में कार्यरत हमारे साथी अवधेॆश गुप्ता हमसे मिलने आए।
ढाई बजे की ट्रेन के लिए आधा घंटे पहले ही पहुंचने पर पता चला ट्रेन तो ठसाठस स्थानीय लोगों से भर चुकी है। खैर जाना तो था ही बड़ी मुश्किल से ट्रेन में हमलोगों को जगह मिल पाई। लोगों ने यह जानकर की हम बाहर से आए सैलानी हैं हमारे लिए उदारता से थोड़ी जगह बनाई।
![]() |
कांगड़ा वैली रेलवे का एक डिब्बा। |
कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन
के बगल में एक छोटी सी नदी बहती है। इस नदी पुल पारकर हमलोग कांगड़ा शहर में ब्रजेश्वरी देवी के
मंदिर के पास पहुंचे। यहां मंदिर के धर्मशाला में ठिकाना बनाया. दिन कांगड़ा प्रवास के दौरान धर्मशाला, मैक्लोडगंज, भागसू,
नड्डी, चामुंडा मंदिर आदि घूमने के बाद हमलोग एक बार फिर कांगड़ा मंदिर स्टेशन पहुंचे।
आगे के सफर के लिए। पता चला ट्रेन दो घंटे लेट है। तो हमने इंतजार किया। पर इस बार ट्रेन में
जगह आसानी से मिल गई।
हमारी रेल समलोटी, नगरोटा, चामुंडा
मार्ग, पारोह, सुलह
हिमाचल,
पालमपुर,
पट्टी
राजपुरा, पंचरुखी, मझरैन
हिमाचल
जैसे छोटे छोटे स्टेशनों से होती हुई बैजनाथ पपरोला पहुंच गई। हमें जाना था
बैजनाथ मंदिर जो अगला स्टेशन था। पर आगे ट्रैक पर पेड़ गिर जाने के कारण ट्रेन का
सफर यहीं खत्म हो गया।
मंदिर यहां से एक किलोमीटर की ही दूरी पर था पर बीच में छोटी नदी थी जिस पर पुल से रेल की पटरियां गुजर रही थीं। सड़क पुल काफी दूर था। लिहाजा बाकी लोगों की तरह हमने भी सावधानी से पांव रखते हुए रेल पुल से ही नदी को पार किया और पहुंच गए बैजनाथ मंदिर।
मंदिर यहां से एक किलोमीटर की ही दूरी पर था पर बीच में छोटी नदी थी जिस पर पुल से रेल की पटरियां गुजर रही थीं। सड़क पुल काफी दूर था। लिहाजा बाकी लोगों की तरह हमने भी सावधानी से पांव रखते हुए रेल पुल से ही नदी को पार किया और पहुंच गए बैजनाथ मंदिर।
Dearest Esteems,
ReplyDeleteWe are Offering best Global Financial Service rendered to the general public with maximum satisfaction,maximum risk free. Do not miss this opportunity. Join the most trusted financial institution and secure a legitimate financial empowerment to add meaning to your life/business.
Contact Dr. James Eric Firm via
Email: fastloanoffer34@gmail.com
Whatsapp +918929509036
Best Regards,
Dr. James Eric.
Executive Investment
Consultant./Mediator/Facilitator