
कामरेड से मुलाकात - इन्ही एक बाक्स पर कब्जा
जमाए एक सज्जन से परिचय हुआ मारवाडी बासा में खाना खाते हुए। कामरेड
बिहार में सोनपुर के पास के गांव के रहने वाले थे। जान पहचान बढ़ी तो बताया कि वे
सीपीएम के ट्रेड यूनियन विंग में सक्रिय हैं। कोलकाता में रहकर फुल टाइम पोलीटिक्स
करता हूं। उन्होंने अपने दफ्तर का एक लैंडलाइन नंबर भी बताया। कहा,
कोलकाता में घूमते हुए किसी परेशानी में फंस जाएं तो मुझे
फोन कर दिजिएगा मदद पहुंच जाएगी। हालांकि हमें उनकी मदद की कोई जरूरत नहीं पड़ी।
धर्मशाला में जन्मदिन - फूलचंद
मुकीम जैन धर्मशाला में रहने के दौरान हमारे पड़ोस वाले कमरे में एक परिवार आया।
उनके दो जुड़वां बच्चे थे। बातचीत में पता चला कि वे लोग अपने बच्चे का जन्मदिन
मनाने धर्मशाला में आए हैं। दो कमरे बुक कराए हैं। जिसघर में वे रहते हैं एक ही
कमरे में दस लोगों का परिवार रहता है। इसलिए वहां बर्थडे पार्टी करने पर भर पर्याप्त
जगह नहीं है। अगले दिन उनके मेहमान आए धर्मशाला में हैप्पी बर्थडे के गीत गाए गए।
शाम को परिवार वापस चला गया।
कोलकाता
शहर में लाखों संयुक्त परिवार एक ही कमरे में रहते हैं। वन बेड रुम जो उनका
ड्राइंग रुम भी है और रसोई घर भी। इसी बेडरुम में सास ससुर और बेटा बहु सभी सो
जाते हैं। जाहिर है बेटे और बहु को अपनी एकांत मिलन के क्षण तलाशने के लिए संघर्ष
करना पड़ता है। लेकिन जिंदगी इन संघर्षों के साथ कदम नापती रहती है और अगली
पीढ़ियां आती रहती हैं। हमें फूलचंद मुकीम जैन धर्मशाला खिड़कियों से ऐसे संयुक्त
परिवार दिखाई दे जाते थे जो एक ही कमरे में रहते हैं। मुझे लगता है कोलकाता में
जिन लोगों के पास दो कमरे का फ्लैट या घर है वे अमीर लोग हैं।
- विद्युत प्रकाश मौर्य
(KOLKATA, MARWARI BASA, FOOLCHAND MOOKIM JAIN DHARMSHALA )
(KOLKATA, MARWARI BASA, FOOLCHAND MOOKIM JAIN DHARMSHALA )
No comments:
Post a Comment