भोजपुरी में एक प्रसिद्ध लोकगीत है - पनिया के जहाज से
पलटनिया बनी अइह पिया ... ले ले अइह हो झुमका बंगाल के। लोक गायिका शारदा
सिन्हा के गाए इस गाने का पलटन बाजार से
क्या संबंध हो सकता है। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और ब्रह्मपुत्र नदी के बीच बसे इस पलटन बाजार के
नाम के साथ कोई दिलचस्प कहानी जरूर होगी। ब्रह्मपुत्र नदी में जमाने से छोटे छोटे
स्टीमर चलते हैं। तो इन छोटे पानी के जहाज पर पलटनों क बहाली होती होगी। हो सकता
है इसी से नदी के किनारे के इस बाजार का नाम पलटन बाजार पड़ा हो।

अगर आप पूर्वोत्तर में कहीं भी जा रहे हों तो जरूरत की
चीजें यहां से खरीद सकते हैं। हो सकता है उन प्रदेशों में आपको दैनिक जरूरत की
चीजें महंगी मिलें। खास तौर पर कपड़े, कंबल, चादरें आदि यहीं से खरीद लें तो अच्छा रहेगा।
पलटन बाजार में कहां ठहरें - यहां कुछ महंगे शानदार होटल हैं तो लॉज और
मध्यम वर्गीय होटलों की लंबी सूची है। स्टेशन के सामने जीएस रोड, केसी सेन रोड और
एमई रोड पर दर्जनों होटल हैं। गुवाहाटी में कहीं भी जाना हो या फिर आपको अगली
ट्रेन पकड़नी हो पलटन बाजार में ठहरना मुफीद है।
- होटल इंद्र, केसी सेन रोड,पलटन बाजार, गुवाहाटी
- होटल गीतांजली, जीएस रोड
गुवाहाटी
- सूमी लॉज, एमई रोड -0361-2541600
- अमर लॉज - 0361-2733568
- सराई लॉज - 0361-2734772
-
- होटल वैशाली, केसी सेन रोड –0361-2512661
गुवाहाटी में क्या देखें -
- कामाख्या देवी
मंदिर, ब्रह्मपुत्र नदी
का किनारा, उमा नंदा मंदिर, भूपेन हजारिका
समाधि स्थल, जालुकबाड़ी आदि।
- - विद्युत प्रकाश
मौर्य
( GUWAHATI, PALTAN BAZAR, GS ROAD, ME ROAD, KC SEN ROAD, TIRUMALA DHABA )
असम और पूर्वोत्तर की यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
असम और पूर्वोत्तर की यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment