सुदामा मंदिर से निकलकर हमलोग पोरबंदर के चौपाटी की तरफ चल पड़े हैं। चौपाटी मतलब समंदर
का किनारा। शाम गुजारने के लिए भला समंदर के किनारे से अच्छी जगह क्या हो सकती है।
बापू के शहर पोरबंदर में भी चौपाटी है। यह भले ही काफी भव्य नहीं पर सुंदर है।
बस
स्टैंड के बगल में पारसी समाज का अंतिम स्थल और चौपाटी स्थित है। इसका मतलब है कि पोरबंदर में कभी पारसी लोगों की अच्छी संख्या भी हुआ करती थी। आप एमजी रोड से टहलते
हुए चौपाटी तक पहुंच सकते हैं। चौपाटी पर पहुंचकर काफी देर तक हमलोग समंदर की लहरों का संगीत सुनते रहे। इसके साथ थोड़ी सी पेट पूजा। मतलब भेलपुरी।
यहां अरब सागर
गर्जना करता हुआ सुनाई देता है। समुद्र का किनारा बहुत साफ नहीं है। लिहाजा यहां
स्नान करने योग्य स्थान नहीं है। पर चौपाटी के किनारे शाम को रौनक रहती है। एक जगह
पक्का घाट भी बनाया गया है। स्थानीय लोग यहां पर शाम को घूमने आते हैं। दरअसल पोरबंदर समुद्र तटीय शहर है। द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ तीनों ही शहर समुद्र तट के किनारे हैं। पर पोरंबदर के समुद्र तट का व्यापारीकरण नहीं हुआ है।
पार्क में ऊंट की सवारी का आनंद - तो आइए अब पार्क की तरफ चलते हैं। यहीं पर
समंदर के किनारे एक मनोरंजन पार्क भी बना है। पोरबंदर के समुद्र तट पर सबसे यादगार रहा ऊंट की सवारी। वैसे तो ऊंट की सवारी कई जगह की जा सकती है। लेकिन यहां मजह 10 रुपये में ऊंट की सवारी। बच्चों के लिए 10 तो बड़ों के लिए 20 रुपये। सो मैंने भी ऊंट की सवारी का आनंद लिया। हर चक्कर के बाद नए लोगों को उतारने और बिठाने के लिए ऊंच महाराज को बैठना और फिर उठना पड़ता है। लेकिन ऊंट की सवारी का रोमांच अद्भुत है।
इस पार्क में बच्चों के लिए ढेर सारे झूले
खिलौने आदि हैं। निजी वाहन से आने वालों के लिए पार्किंग का भी इंतजाम है। थक गए
हैं तो थोड़ी सी पेट पूजा भी कर सकते हैं। बड़े से
हाथी पर चढ़कर फिसलने में अनादि को खूब आनंद आया। यह हाथी वास्तव में एक सीमेंट कंपनी का
विज्ञापन है जो मजबूती का प्रतीक है।

ऊंट पर बैठते ही आप एक मंजिले
मकान के बराबर ऊंचाई पर पहुंच जाते हैं। वहीं ऊंट जब चलता है तो उसकी चाल में अजब
सी मस्ती होती है। ऊंट की सवारी दूसरे पर्यटक स्थलों पर भी की जा सकती है लेकिन
द्वारका और पोरबंदर में जितने सस्ते में आप ऊंट की सवारी का आनंद ले सकते हैं और
कहीं भी मुश्किल है।
---विद्युत
प्रकाश मौर्य -- vidyutp@gmail.com
( ( PORBANDAR, CHAUPATI, SEA, CAMEL RIDE, GUJRAT )
No comments:
Post a Comment