(पहियों पर जिंदगी 5 )
सदभावना रेल यात्रा के आधार शिविर में
पांच अक्टूबर को यात्रियों को पैकिंग आदि के लिए आराम का समय दिया गया। क्योंकि आठ अक्तूबर से यात्रा शुरू होनी थी। इस बीच हमारा छह और सात का व्यस्त कार्यक्रम था। लेकिन मेरे
पास कुछ न कुछ काम तो था ही। इस दौरान मेरी कभी रवि नारायण जी तो कभी मेरी सुकुमारी
(केरल) और के सुकुमारन से बहस हो गई। पर वे बड़े दिल वाले और अनुभवी लोग हैं बाद में इन बातों को भूला देते हैं।
रात को 12 बजे के बाद हमें पानीपत शटल ट्रेन से पानीपत चलने को कहा गया। सुबह पांच बजे से पहले हमारी ट्रेन पानीपत जंक्शन पहुंच गई। रेलवे स्टेशन पर ही जागरण गीत हुआ। इसके बाद स्थानीय आयोजक राम मोहन राय सैनी एडवोकेट से मिलना हुआ। वे निर्मला देशपांडे के संगठन के साथ काम करते हैं। सद्भावना मार्च के साथ हमें आर्य सीनियर सेंकेडरी स्कूल ले जाया गया। यहां हमें नास्ता मिला। स्कूल में विशाल जनसभा थी। सभी युवाओं ने अपने अपने राज्य की भाषा में नारे लगातर राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया। सबका मतलब होता है हम भारत देश को एक बनाकर रखेंगे। हमारे साथ जर्मनी की दो युवतियां भी हैं सेंड्रा और मारेन। वे जर्मन भाषा में कहती हैं। विए वाला फ्रीडन। ( वी वांट वर्ल्ड पीस)
कभी कभी
मुझे सुब्बराव जी का व्याख्यान राजनैतिक लगने लगता है। लेकिन जल्द ही मेरा भ्रम
दूर हो जाता है। उनका व्यक्ति वास्तव में एक सामाजिक कार्यकर्ता है जो सर्वधर्म मम
भाव की बात करता है।
विद्यालय से
हमलोग बसों से आगे बढ़े। काला अबं। पानीपत वार मेमोरियल। यहां पानीपत की तीन
ऐतिहासिक लड़ाइयां हुईं। ( 1526, 1556) सन 1761
में अंतिम लड़ाई में अंग्रेजों ने मराठाओं को पराजित किया। भारत पर अधिकांश विदेशी
आक्रमण उत्तर पश्चिम से हुए। दिल्ली देश की राजधानी थी। पानीपत उसके उत्तर में
लड़ाई के लिए उपयुक्त स्थल था। यहां युद्ध के लिए समतल भूमि और यमुना नदी के पानी
की उपलब्धता थी। कालाआम में युद्ध स्मारक का निर्माण किया गया है। यहां एक काले आम
का पेड़ है जो तीसरी लड़ाई के दौरान मराठों के सैन्य संचालन का केंद्र था।
दोपहर में
हमलोग राजाखेड़ी गांव में गए। गांव में भोजन उम्दा मिला। स्कूल में एक सभा हुई।
गांव के सरपंच ने सुब्बराव जी को पगड़ी और छड़ी भेंट की। खाने के बाद मैंने और
आनंद भाई ने गांव के बच्चों को खेल सीखाए।
किला मैदान में सभा - शाम को
पानीपत के किला मैदान में सभा हुई। ये पानीपत का सबसे ऊंचा स्थल है। नगरपालिका
अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार लांबा मौजूद थे। एएल यादव राष्ट्रीय सेवा योजना के सहायक
निदेशक, हरियाणा युवा शक्ति के सुरेश राठी, दरियाव सिंह मलिक जैसे लोगों ने आयोजन में भूमिका निभाई। हमारे साथी
जयसिंह जादोन ने रेलगाड़ी की धुन में ताली बजाकर सबको आनंदित कर दिया।
- विद्युत
प्रकाश मौर्य
(SADBHAWNA RAIL, PANIPAT )
सदभावना रेल यात्रा का वृतांत शुरू से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Very informative Blog with good Pictures, i really like it.We provides
ReplyDeleteTempo traveller in Gurgaon
Tempo
traveller in Delhi
Tempo traveller in Faridabad
Tempo traveller in noida
Tempo traveller in Ghaziabad
Tempo traveller in ballabgarh
Tempo traveller gurgaon
Tempo traveller hire Gurgaon
Tempo traveller for outstation
tempo traveller rent Gurgaon
tempo traveller hire noida
Innova taxi in Gurgaon
Innova taxi in Faridabad
Innova taxi in noida
Innova taxi in Ghaziabad
Innova taxi in ballabgarh
Innova taxi gurgaon
Innova taxi hire Gurgaon
Innova taxi for outstation
Innova taxi rent Gurgaon
Innova taxi hire noida
for easy travel call us +91-9999029051 ------------------------------------------------------
Find us on Youtube: Tempo traveller on rent
Location: F28, 1A, DLF Phase 3, Sector 42, Gurugram, Haryana 122002