अगर आप दिल्ली में
और दक्षिण भारतीय खाने का स्वाद लेना चाहते हैं तो आंध्र भवन अच्छा और जेब के अनुकूल विकल्प हो सकता
है। आंध्र भवन में रूटीन में रोज लंच और डिनर लिया जा सकता है। यहां थाली 100 रुपये की है। डिनर का समय शाम 7.30 से रात्रि 10 बजे तक है। यहां आपको डिनर की थाली में चपाती, चावल, ( आमतौ पर इसमें सफेद चावल और नमकीन चावल होता है) रसम, सांभर, दाल, सब्जी, चटनी, मिक्स वेज, दही, सेवई, पापड़, अचार सब कुछ है।
अगर आप जमकर खातें हों तो पूरी पैसा वसूल थाली है।
हालांकि दक्षिण भारत में चपाती खाने की परंपरा नहीं है लेकिन दिल्ली में आकर आंध्र
भवन की थाली में चपाती आ गई है। चपाती के साथ घी भी मौजूद है। कई तरह अचार भी टेबल
पर मौजूद है। आप थाली के साथ कोल्ड ड्रिंक या नॉन वेज आईटम अतिरिक्त तौर जोड़ सकते
हैं। आंध्र भवन में सुबह नास्ते में 55 रुपये की थाली में डोसा इडली
सांभर जैसे विकल्प हैं। दिल्ली में रहने वाले दक्षिण भारतीय लोगों और दक्षिण
भारतीय खाना खाने वाले लोगों की खास पसंद है आंध्र भवन थाली। रविवार की सुबह यहां
बिरयानी भी मिलती है।
रोज खाने के
समय अच्छी खासी भीड़ होती है लेकिन दो बड़े डायनिंग हॉल में यहां का स्टाफ अपने
कस्टमर को जगह दिलाने के लिए तत्पर रहता है। अगर आप पान खाने के शौकीन हैं तो खाने
के बाद मीठा पान भी ले सकते हैं 10 रुपये में।
कैसे पहुंचे
- आंध्र भवन दिल्ली में इंडिया गेट के पास है।
इंडिया गेट की तरफ से आप अशोक रोड पर चलें। पहले गोलंबर पर ही आंध्र भवन है। इसका
मुख्य प्रवेश द्वार जसवंत सिहं रोड की ओर से है। वहां पर बाहर पार्किंग भी की जा
सकती है। तो आप कभी इंडिया गेट घूमने जाएं तो आंध्र भवन की कैंटीन के खाने का
स्वाद ल सकते हैं। एक दिन अचानक राहुल गांधी भी आंध्र भवन के खाने का स्वाद लेने
पहुंच गए थे।
रविवार शाम को बंद - आंध्र भवन की कैंटीन हर रविवार की शाम को बंद रहती है। रविवार की दोपहर में यहां बिरयानी मिलती है। इस दिन रूटीन की थाली उपलब्ध नहीं होती।
रविवार शाम को बंद - आंध्र भवन की कैंटीन हर रविवार की शाम को बंद रहती है। रविवार की दोपहर में यहां बिरयानी मिलती है। इस दिन रूटीन की थाली उपलब्ध नहीं होती।
No comments:
Post a Comment