इंद्र भवन, धन्वंतरि रोड, खानेपीने की किफायती जगह |
क्या खरीदें - मैसूर कर्नाटक में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। क्योंकि शहर और आसपास देखने लायक बहुत कुछ है। अपने तमाम आकर्षण के कारण ही मैसूर को सैलानियों का स्वर्ग कहते हैं। मैसूर में सूती एवं रेशमी कपड़े, चंदन का साबुन, बटन, बेंत एवं अन्य कलात्मक वस्तुएं भी तैयार की जाती हैं। मैसूर शिक्षा का भी बड़ा केंद्र है। अगर आप मैसूर से जा रहे हैं तो चंदन के बने सामान खरीद सकते हैं।
कैसे घूमें - आप मैसूर पहुंच गए हैं तो यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा तरीका टूरिस्ट बस बुकिंग करके घूमना है। इसमें वे आपको मैसूर शहर, चामुंडा हिल्स, फिलमोनिया चर्च, चिड़ियाघर के अलावा वृंदावन गार्डेन और श्रीरंगपट्टनम भी लेकर जाते हैं। आप निजी टैक्सी करके भी घूम सकते हैं। वह थोड़ा महंगा पड़ेगा। मैसूर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से 139 किलोमीटर की दूरी पर है। यह रेलवे का बड़ा केंद्र है। शहर का रेलवे स्टेशन भी काफी साफ सुथरा है।
कहां ठहरें - होटल बांबे टिफिन्स ( शहर के मध्य में ), धन्वतरि रोड पर इंदिरा भवन, गायत्री भवन। हम लोग एक दिन बांबे टिफिन्स में और दो दिन गायत्री भवन में ठहरे। बांबे टिफिन्स आनलाइन बुक किया था पर होटल के रिसेप्शन पर व्यवहार अच्छा नहीं था इसलिए हमने यहां रहना विस्तारित नहीं किया। गायत्री भवन रेलवे स्टेशन के करीब भी है और आसपास में खाने पीने के लिए अच्छे विकल्प भी हैं। ( Hotel Gayathri, New Gayathri Building, Opp: Rlys. Stn. Dhanavantri Road, MYSORE. 0821-2425654, 9901256961 )
- ----- विद्युत प्रकाश मौर्य
( (MYSORE CITY, KARNATKA, CHAMUNDA HILLS, SOUTH INDIA IN SEVENTEEN DAYS 53 )
( (MYSORE CITY, KARNATKA, CHAMUNDA HILLS, SOUTH INDIA IN SEVENTEEN DAYS 53 )
No comments:
Post a Comment