तिरुपति
बालाजी का दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकलने वाले सभी भक्तों को चावल का
प्रसाद निःशुल्क दिया जाता है। इस प्रसाद को श्रद्धालु वहीं पर ग्रहण कर सकते हैं।
इसके अलावा प्रसाद में तिरुपति बाला जी के लड्डु दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। देशी
घी के बने ये बड़े आकार के लड्डु लंबे समय तक खराब नहीं होते।
मंदिर में दर्शन के दौरान जो लोग 300 रुपये का
शीघ्र दर्शन वाला टिकट खरीदते हैं उन्हें दो लड्डू निशुल्क दिए जाते हैं। जो लोग
सर्व दर्शन की लाइन में लगे हैं वे अपनी इच्छा से लड्डु खरीद सकते हैं। मुख्य
मंदिर के पास लड्डु के कई काउंटर एक भवन में बने हैं। तिरुपति के लड्डु के निर्माण
में पवित्रता और सफाई का खास ख्याल रखा जाता है।
तिरुमाला के इस
अन्न प्रसादम के विशाल डायनिंग हॉल का उदघाटन 2011
में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने किया। ये अन्न प्रसादम
हॉल देश के किसी भी मंदिर के डायनिंग हॉल से काफी बड़ा है। तिरुमाला का ये अन्न
प्रसादम भक्तों के दान से बना है और भक्तों के दान से ही चलता है। यहां औसतन रह
रोज 50 हजार लोग अन्न प्रसादम ग्रहण करते हैं। एक बार तो एक
दिन में एक लाख से ज्यादा लोगों को भोजन देने का रिकार्ड बन चुका है।

- ------ विद्युत प्रकाश मौर्य - vidyutp@gmail.com
The tirupati balaji yantra online brings harmony, prosperity, riches, success and growth in one’s life.
ReplyDelete