वैसे तो पूरा शिमला ही हंसी है पर मॉल पर शाम रंगीन होती है। देश भर से आए लोग कई घंटे मस्ती में डूबे रहते हैं। शाम ढलने के बाद से लेकर तकरीबन रात 10 बजे तक यहां मौसम गुलजार रहता है। आसपास के होटलों वाले लोग यहां देर तक डटे रहते हैं। वैसे तो पहाड़ों पर नाइट लाइफ नहीं होती इसलिए देर रात तक रौनक कम दिखती है। पर शिमला आएं और मॉल पर न पहुंचे भला ये कैसे हो सकता है, तो जरूर पहुंचिए न।


हमलोग भी हर शाम को इधर उधर से घूमने के बाद मॉल पर पहुंच जाते थे। अनादि कभी घुड़सवारी का आनंद लेते तो कभी हवा मिठाई खाने की जिद करते। एक बार उन्होंने गुब्बारे की फरमाईश की। इस गुब्बारे के साथ काफी देर तक पूरे मॉल पर वे धमाचौकड़ी मचाते रहे। मैं उनके पीछे भागता रहा।
कुछ कुछ दार्जिलिंग के चौरस्ता जैसा - शिमला का मॉल कुछ कुछ दार्जिलिंग के चौरस्ता जैसा ही है। यहां भी चार
रास्ते आकर मिलते हैं। एक रास्ता लक्कड़ बाजार से आता है एक लिफ्ट की तरफ से। एक रास्ता ऊपर जाखू मंदिर की ओर जाता है। एक लोअर बाजार की ओर ओर इंडियन काफी हाउस की ओर।
मॉल पर ऐतिहासिक चर्च है जिसे आप कई फिल्मों में देख चुके हैं। एक तरफ ऐतिहासिक
टाउन हाल की बिल्डिंग और गेयटी थियेटर का भवन है। मॉल पर एक ओपन स्टेज बना है जहां अक्सर
गीत संगीत के कार्यक्रम होते रहते हैं।
कई एंटिक वस्तुओं की दुकाने - मॉल के आसपास कई एंटिक वस्तुओं की दुकाने हैं। इनमें कई दुकानें काफी पुरानी हैं। इस मॉल पर पुस्तकों की भी कई अच्छी दुकाने हैं। मॉल के आसपास पैदल घूमने का अपना अलग ही आनंद है।
मॉल के निकट ही होटल बुक करें - अगर आप शिमला घूमने आए हैं और मॉल पर घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो कोशिश करें की किसी ऐसे होटल में ठहरें जो मॉल से ज्यादा दूर न हो। ताकि आप रात को आसानी से अपने होटल पहुंच सकें। हमारी दो यात्राओं में शिमला के होटल मॉल के करीब थे इसलिए हमें देर तक बेतकल्लुफ होकर मॉल पर सैर करने मेें कोई दिक्कत नहीं होती थी।
मॉल के निकट ही होटल बुक करें - अगर आप शिमला घूमने आए हैं और मॉल पर घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो कोशिश करें की किसी ऐसे होटल में ठहरें जो मॉल से ज्यादा दूर न हो। ताकि आप रात को आसानी से अपने होटल पहुंच सकें। हमारी दो यात्राओं में शिमला के होटल मॉल के करीब थे इसलिए हमें देर तक बेतकल्लुफ होकर मॉल पर सैर करने मेें कोई दिक्कत नहीं होती थी।
- --- विद्युत प्रकाश मौर्य Email - vidyutp@gmail.com
(SHIMLA, MALL,CHURH, HORSE RIDE, MUSIC )
(SHIMLA, MALL,CHURH, HORSE RIDE, MUSIC )
No comments:
Post a Comment