दीपक भोजनालय की स्पेशल थाली का स्वाद...बात ही कुछ और है... |

दीपक भोजनालय रेस्टोरेंट का डेकोर अच्छा है सर्विस का समय भी तेज है। बस यहां पहुंचने के लिए अगर आप मॉल की तरफ से जा रहे हैं तो आपको कुछ सीढियां उतरनी पड़ती हैं।
शाकाहारी भोजन के शौकीन लोगों के बीच दीपक भोजनालय की थाली काफी लोकप्रिय है। अक्सर यहां की टेबल खाने वालों से भरी रहती है। कई बार आपको इंतजार भी करना पड़ सकता है। पर अच्छा खाने और बेहतर स्वाद के लिए थोड़ा इंतजार भी करना पड़े तो इसमें बुराई क्या है।
शेरे पंजाब ढाबा मिडल बाजार - वैसे शिमला
में मॉल से नीचे जब आप मिडल बाजार को चलते हैं तो शेरे पंजाब ढाबा मिलता है।
हालांकि अब शेरे पंजाब नाम से तीन ढाबे हो गए हैं। कौन असली है और कौन ज्यादा
पुराना यह कहना मुश्किल है। इन ढाबों में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के
व्यंजन मिलते हैं।
लक्कड़ बाजार में कुलचे - आप लक्कड़
बाजार की तरह जा रहे हों तो मालवा ढाबा में भी स्वाद सकते हैं। लक्कड़ बाजार में
कुलचे की भी एक प्रसिद्ध दुकान है। सुबह के नास्ते में शिमला में आप अलग अलग जगहों
पर पराठे खाकर घूमने निकल सकते हैं। लक्कड़ बाजार में पराठे वाजिब दाम पर मिलते हैं।
यह गुफा रेस्टोरेंट के ठीक बगल में हैं। नहीं तो बाद में शिमला से वापस लौट जाने के बाद हमेशा के लिए ये अफसोस रह जाएगा कि मॉल पर गोलगप्पे नहीं खाए। गुफा रेस्टोरेंट एक अंडर ग्राउंड रेस्टोरेंट है। वैसे आप शिमला में स्ट्रीट फूड का भी खूब स्वाद ले सकते हैं। न सिर्फ गोलगप्पा बल्कि हवा मिठाई खाकर अपने बचपन को याद कर सकते हैं।
- ------ विद्युत प्रकाश मौर्य , vidyutp@gmail.com
(( SHIMLA, MALL, DIPAK BHOJNALYA, MIDDLE BAZAR, NEAR SHIVA TEMPLE, NARENDRA MODI )
No comments:
Post a Comment