साल 2010
का जुलाई महीना। हम दिल्ली से दार्जिलिंग के सफर पर थे। बीच में एक
दिन पटना में रुकना हुआ अनादि के मामा जी के घर। इसके बाद हमलोग पटना से दानापुर गुवाहाटी
एक्सप्रेस (कैपिटल एक्सप्रेस) के एसी3 कोच में सवार हुए दार्जिलिंग के लिए। यह ट्रेन पटना से रात को खुलती है और सुबह के बाद न्यूजलपाईगुड़ी पहुंचा देती है। ट्रेन में हमारे साथ एक नवविवाहित युगल
मिले जो शादी के बाद पहली बार दार्जिलिंग जा रहे हैं। रजनीश रेलवे में लोको पायलट हैं। उनके साथ बातों में सफर कट
गया।
अगली सुबह कटिहार रेलवे स्टेशन
पर 20 मिनट
का ठहराव था। सुबह 7.20 के बजाए ट्रेन एक घंटे देरी से कटिहार पहुंची। हमारे एक
पत्रकार साथी राजीव कुमार स्टेशन पर मिलने आए। वे हमारे लिए नास्ता लेकर आए। मिलकर
दिल खुश हो गया। कटिहार के बाद ट्रेन बारसोई जंक्शन पर रुकी। इसके बाद आया
किशनगंज। बिहार का आखिरी रेलवे स्टेशन। किशनगंज जिला बंगाल के दुआर्स इलाके से लगा
हुआ इसलिए यहां भी चाय के बगान हैं।
रेल ने दोपहर में हमें न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) पहुंचा दिया। न्यू जलपाईगुडी उतरने के बाद रजनीश कुमार और हमलोग साथ-साथ आगे चले। क्योंकि हमारी मंजिल एक है। एनजेपी से हमलोग आटो-रिक्शा से सिलिगुडी पहुंचे। हालांकि एनजेपी रेलवे स्टेशन से भी दार्जिलिंग की टैक्सी मिल सकती है।

वहां सिलिगुड़ी रेलवे स्टेशन के सामने से दार्जिलिंग के लिए शेयरिंग टैक्सी बुक की। हालांकि टैक्सी वाले हमें दार्जिलिंग के बजाए गंगटोक जाने की सलाह दे रहे थे। उन्होंने हमें यहीं से होटल बुक करने की भी सलाह दी। वास्तव में टैक्सी बुकिंग एजेंट होटल के एजेंट की तरह भी काम करते हैं। पर हमने यूथ हॉस्टल से होटल ब्राडवे पहले से ही बुक कर रखा था। इसलिए हम एजेंट के चक्कर में नहीं आए। हमारे साथ रजनीश जी ने अपना होटल एजेंट के माध्यम से जरुर बुक कराया।
रास्ते में सुकना के हरे भरे जंगल आए इसके साथ ही पहाड़ी रास्ता शुरू हो गया। सिलिगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच में कर्सियांग आता है। यहां पर हमलोग चाय पीने के लिए रुके। इसके बाद टैक्सी आगे चल पड़ी। तो हमलोग तीन घंटे की टैक्सी के सफर के बाद शाम ढलने
से पहले दार्जिलिंग पहुंच चुके थे।
वैसे दार्जिलिंग बचपन से मेरी स्मृतियों में था। फिल्म हरियाली और रास्ता के कारण। साल 2003 में मैं शादी के तुरंत बाद दार्जिलिंग जाना चाहता था। पर हमारी नई बनी जीवन संगिनी की एक सहेली ने दार्जिलिंग की थोड़ी खराब छवि पेश की हमारे सामने। वे वहां के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर चुकी थीं। लिहाजा हमने अपना इरादा बदल दिया और शिमला चले गए।
पर अब 2010 में
पांच साल के बेटे अनादि के साथ दार्जिलिंग की यात्रा पर हूं। तो बरसों पुराना सपना
पूरा हो रहा है। हमलोग घंटा
घर के पास होटल ब्राडवे पहुंचे।
ये होटल हमने यूथ हॉस्टल से बुक कराया है। मैं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का
आजीवन सदस्य हूं। पर होटल के रिसेप्शन पर मौजूद अमित खत्री ने अपने एक स्टाफ के
साथ हमें ब्राडवे एनेक्सी में भेजा। यह होटल ज्यादा ऊंचाई पर है। यहां से
दार्जिलिंग शहर का नजारा और भी सुंदर दिखाई देता है। अगले पांच दिन हमने इसी कमरे
में गुजारे।
कैसे पहुंचे- दार्जिलिंग का निकटतम रेलवे
स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी या सिलिगुड़ी है। यहां से दार्जिलिंग महज 90
किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से शेयरिंग टैक्सी या फिर आरक्षित टैक्सी से आप दार्जिलिंग जा सकते हैं।
निकटतम एयरपोर्ट बागडोगरा है। यह न्यू जलपाईगुड़ी से 12
किलोमीटर
की दूरी पर है। मौसम की बात करें तो दार्जिलिंग सालों भर जाया जा सकता है। सिर्फ
बारिश के दिनों में थोड़ी परेशानी हो सकती है।
दार्जिलिंग में क्या देखें - शहर में चौरस्ता, हिमालयन रिसर्च इंस्टीट्यूट, चाय बगान, बोटानिकल गार्डन आदि देखा जा सकता है। दार्जिलिंग के आसपास घूम बौद्ध मठ, खिलौना ट्रेन पर जॉय राइड, सनराइज प्वाइंट और मिरिक आदि जगहों पर जा सकते हैं।
अगर आपके पास और ज्यादा समय है तो दार्जिलिंग के साथ ही सिक्किम जाने का भी कार्यक्रम बना सकते हैं। कितने दिन की बात करें तो सिर्फ दार्जिलिंग और आसपास घूमने के लिए आपको चार से पांच दिन का समय देना चाहिए।
- विद्युत प्रकाश मौर्य - vidyutp@gmail.com
(DARJEELING, BENGAL, NJP, SILIGURI, YHAI, HOTEL )
No comments:
Post a Comment